करौली
पांचना बांध डूबने से एक जनें की मौत।मृतक कटकड महुआनपुरा निवासी दिनेश मीणा की करौली पांचना बांध में डूबने से मौत हो गई।करौली कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने मय जाप्ते मौके पर पहुंच मृतक शव को बडी मशक्कत कर बांध से बाहर निकलवाया।पुलिस ने मृतक के शव को करौली राजकीय चिकित्सा लय की मोर्चरी में रखवाया।मृतक के मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।बिजली विभाग में ठेकेदार था मृतक
परिजनों ने समाचार लिखे जाने तक नहीं कराया मामला दर्ज
रिपोर्टर कलमुद्दीन खांन