*राजस्थान के सिरोही शहर में होगा “हमारा शासन”*
सिरोही नगरपरिषद क्षेत्र, जहां पर कुछ युवाओं ने एक घोषणा कर दी है कि यहां पर हमारा शासन होगा होगा। चौंक गए, लेकिन यह बात सौ आना खरी है। शहर में अभिनव राजस्थान के अभियान के तहत हमारा शासन, हमारा लोकतंत्र की नींव रखी गई और यही है हमारा शासन। युवाओं का एक समूह शहर में आज चर्चा का विषय रहा। यह समूह नगरपरिषद परिसर में पहुंचा तो एक बार सब देखने लग गए। बाद में लोकतंत्र में आस्था रखने वाले इस समूह ने हमारा शासन, हमारा लोकतंत्र की घोषणा की। और इसकी शुरूआत हुई एक साथ 20 से ज्यादा आरटीआई से, ताकि नगरपरिषद में हुए कार्यों का खाका सामने आ सके।
सिरोही शहर को बदलने में इन युवाओं को थोड़ा समय जरूर लग सकता है, लेकिन लम्बे समय तक इरादा नेक रहा तो सिरोही को सिंगापुर होते समय नहीं लगेगा।
बात जरूर चौंकाने वाली है, लेकिन है एक बेहतर कदम। अभिनव राजस्थान अभियान के सदस्य बेअन्त सिंह चौधरी ने बताया कि सिरोही मुख्यालय ही नहीं, पूरे राज्य के नगरनिकायों में वर्तमान में स्थितियां काफी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में सूचना के अधिकार के साथ विकास की पूरी जानकारी लेकर आगामी दिनों में सर्वांगीण विकास का खाका तैयार किया जा सकता है। और कुछ इसी अंदाज में सिरोही के युवाओं में लोकहित की भावना ने जन्म लिया और इस राह पर निकल पड़े घरों से।
*सिरोही नगरपरिषद से एक साथ 73 बिन्दुओं की मांगी सूचना*
एक-दो की नहीं, दस-बीस भी नहीं, बल्कि करीब 73 बिन्दुओं की सूचना मांगने से सिरोही नगरपरिषद में हड़कंप मच गया। सूचना के अधिकार के तहत अभिवन राजस्थान अभियान के तहत करीब 20 से अधिक आवेदन के माध्यम से इन 73 बिन्दुओं की सूचना मांगी गई है। ताकि सिरोही जिला मुख्यालय पर अभी तक हुए कार्यों की जानकारी मिलने के बाद जनता को बताई जा सके।
*अब होगा दूध का दूध और पानी का पानी*
अभिनव राजस्थान अभियान के तहत युवाओं की ओर से मांगी सूचनाओं के बाद नगरपरिषद की ओर से किए गए कार्यों की हकीकत सामने आ सकेगी। साथ ही जनता को भी अपने शहर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इससे दूध का दूध और पानी का पानी वाली कहावत भी चरितार्थ हो जाएगी। इस अभियान को लेकर न्यूज़ चैनल फर्स्ट राजस्थान ने लोगों के मानस टटोले तो उन्होंने इसे बेहतर कदम बताया और देशहित में इस काम की सफलता की दुआ की।
*कुछ हटकर हो रहा है मेरे देश में*
अब युवा पहले वाला नहीं रहा। पार्टियों में चापलूसी करना और शांत रहने का कहने पर शांत रहने वाली बातें अब गुजरे जमाने की हो गई है। अब तो युवा अभिनव हो गया है और उसने राजस्थान को भी अभिनव करने का बीड़ा उठाया है। और इसी अभियना का नाम है अभिनव राजस्थान। जनता के रुपयों को कैसे और कहां खर्च किया गया है, इसकी तह तक पूरी जानकारी ली जाएगी और सच्चाई सामने आने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं की ओर से ही एक योजना भी बनाई जाएगी।
*नहीं होने देंगे भ्रष्टाचार*
जब फर्स्ट राजस्थान ने युवाओं से बात की तो यह भाव खुलकर सामने आया कि अब युवाओं को और मूर्ख बनाना संभव नहीं है। साथ ही कथित अफसर और राजनेता जनता को उल्लू बनाने की परिपाटी छोड़ दे तो उनके लिए बेहतर होगा। अब तो इन युवाओं का कॅरियर ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है और जनता को असली शासनाध्यक्ष बनाना है।
– बेअन्त सिंह चौधरी
Like Our Page For More News and CityUpdates
https://www.facebook.com/gangapurcityportal/