एक शिकायत ( विधुत विभाग )
अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त
आज गंगापुर सिटी में बिजली की समस्या आम बनी हुई है , आज गंगापुर के हर एरिये में लोग बिजली की समस्याओं से रोज़ दो चार होते है पर करे भी तो क्या लोग करे भी तो क्या जब बिजली निगम के अधिकारीयों से शिकायत की जाती है तो लगभग एक ही जवाब मिलता है कि Load Sheddind चल रही है या फिर अधिकारीयों द्वारा अभद्र भाषा सुनने को मिलती है |
लगता है यहाँ जनता बेवकूफ है यहाँ किसी की कोई सुनने वाला नहीं है, अधिकारीयों द्वारा जब मर्जी आये तो बिजली काट दी जाती है बिना न्यूज़ पेपर में दिए हुए |
हलकी सी हवा चली और ये लो बिजली गुल और अधिकारीयों के भी फ़ोन गुल यानि फोन बंद, अब लोग कहाँ जाये, बस इंतजार 1 घंटा 2 घंटा 3 घंटा और कभी कभी तो 6 से 8 घंटे भी बिजली कट जाये तो कोई नयी बात नहीं,
कारण सिर्फ और सिर्फ बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी, लोगों का काम क्या है, सिर्फ इंतजार |
नोट :- यहाँ हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ बिजली निगम के अधिकारीयों की निंदा करना नहीं है, उन्हें सिर्फ जनता की परेशनियों से अवगत कराना है, अब इस बारे में लोगों की क्या राय है ये लोगों के विवेक पर निर्भर करता है |
Ek. Baar .m kat leto. Badiya. Par minutes minutes m katte. H