गंगापुर नई अनाज मंडी बनी मनमानियों की मिसाल
जहां एक और संपूर्ण भारत में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बिजली की समस्याओं को लेकर नई नई योजनाएं लागू की जा रही है, वहीँ यहां गंगापुर सिटी स्थित नई अनाज मंडी में यहां के अधिकारी, कर्मचारी, बिजली के ठेकेदार एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा सभी व्यापार मंडल के सदस्य गण शायद इस समय कुंभकर्ण जैसी गहरी निद्रा में सोए हुए हैं, लगता है मानों उन्हें मंडी समिति की किसी भी समस्या का पता ही ना हो |
मंडी समिति में सबसे महत्वपूर्ण एवं आम समस्या जनता के लिए जरूरी पानी की समस्या जो कि पिछले 3 साल से बनी हुई है एवं आरो प्लांट और वाटर कूलर होने के वावजूद यहाँ पानी की समस्या निरन्तर पिछले 3 साल से बनी हुई है, लेकिन शायद आरो एवम वाटर कूलर शायद खुद अपनी खस्ताहालत पर ही शर्म से अपने आप को कचोट रहे हैं |
दूसरी ओर जैसा की मंडी समिति के नियमानुसार साल में दो बार मंडी समिति प्रांगण की रोड लाइट की मेंटेनेंस व्यवस्था सुचारु रुप से चलनी चाहिए जो पिछले 2 साल से कहीं देखने को नहीं मिल रही है, यहां के अधिकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के सभी कार्यकर्ता सभी अपने मनमानियों का काला कोट पहने हुए हैं, जैसे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है |
मंडी समिति में नियम के तहत निश्चित किया गया है कि वर्ष में दो बार मंडी समिति की रोड लाइन की मेंटेनेंस होनी है, जैसा की जन्माष्टमी पर गंगापुर सिटी portal द्वारा अवगत कराया और देखा गया पूरा मंडी प्रांगण अँधेरे की कम्बल ओढ़े बैठा हुआ था, वहां आने जाने वाली माता बहनों को हर तरफ यही खौफ बना रहा की कब कोई असामाजिक तत्व किधर से निकल आये, लेकिन यहां के बिजली के ठेकेदार अपनी मनमानी और कर्मचारियों की सांठगांठ से अपने आप को मस्त मौला बनाए हुए बैठे हैं |
अब जल्द ही दिवाली आने वाली है लेकिन रोड लाइन की समस्या जस की तस बनी हुई है हम गंगापुर सिटी portal के माध्यम से
नगर परिषद्, हमारे माननीय विधायक महोदय, एवम समाज के चोथे स्तम्भ कहे जाने वाले (मिडिया)
राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, दैनिक नवज्योति एवं गंगापुर सिटी के सभी साप्ताहिक समाचारों के संवाददाताओं का इस ओर ध्यान इंगित करना चाहते हैं कि आप भी मंडी समिति की चल रही अव्यवस्थाओं पर अपने अखबार के माध्यम से प्रकाश डालें जिससे मंडी समिति के कर्मचारी, व्यापार मंडल के सभी सदस्य गण एवं मंडी समिति के बिजली के ठेकेदार जोकि मंडी समिति में फ़ैल रही अव्यवस्थाओं पूर्णतया जिम्मेदार है तथा आपने कार्य को लेकर उदासीन बने हुए है एवं चारों तरफ मनमानियों का बोलबाला है | इन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु अपनी कलम के माध्यम से आवाज़ उठायें |
सबसे महत्वपूर्ण एवं जरुरी बात सुबह और शाम आस-पास के क्षेत्र की माता बहने मन्दिर के दर्शन लाभ लेने हेतु प्रतिदिन मंडी प्रांगण में अक्सर जाती है |
मंडी समिति की की उदासीनता का ध्यान इंगित करने हेतु गंगापुर सिटी पोर्टल का एक प्रयास……….