हिंडौन उपखंड के गांव काचरौली में क्षेत्रीय विधायक लाखन सिंह मीणा का ग्रामीणों और पंच पटैलों ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
उप सरपंच फूलसिंह योगी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार गांव काचरौली पहुंचे करौली विधायक लाखन सिंह मीणा का समस्त गांव ने माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इससे पहले विधायक का गांव के मुख्य रास्तों में बैंड बाजों के साथ जुलूस निकालकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधायक लाखनसिंह मीणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो प्यार मुझे दिया है, उस में जीवन भर याद रखूंगा और करौली जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास करुंगा।
वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सरकारी विधालय से लेकर गीता के घर तक मुख्य सडक बनवाने और नरेगा से नाला निर्माण कराने की घौषणा की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच चंद्रपाल सिंह, फुलवाडा सरपंच ममता मीणा, गुनसार सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू मीणा, गजराज बेनीवाल मनोज तिवारी कृपाल सिंह जाट, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।