पपलाज माता की पैदल यात्रा रवाना
लालसोट, उपखंड की ग्राम पंचायत डोब के ग्राम शाहजहांनपुरा से बुधवार को सुबह ठाकुर जी महाराज के मंन्दिर से पपलाज माता घाटे की षष्ठम् विशाल पैदल ध्वज यात्रा विशेष पुजा अर्चना के साथ रवाना हुई।
पंडित रूपनारायण शर्मा ने मंत्रोच्चारण से विधिवत रूप से ध्वज पुजन किया गाँव के पंच पटेलों के द्वारा झंडा पुजन किया गया। इस अवसर पर राहुवास भाजपा युवा मोर्चा के मिडिया संयोजक मोती लाल मीना, रामेश्वर मीना, श्रीनारायण पटेल, बद्री पटेल, गिर्राज पटेल, रामगोपाल पटेल, रामोतार, चन्द्रप्रकाश, रमेश, रामसहाय, रामप्रकास, समय सिंह, कल्याण सहाय पटेल, रामभजन, रामचरण, प्रेम प्रकाश, मुकेश, रंगलाल, दयाल, बाबुलाल, रामफूल, रामसहाय, राम खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें भी पैदल यात्रा में शामिल रही।